: : एसडीओपी के नेतृत्व में विशेष टीम का किया गया था गठन, जांच के दौरान पकड़ाये गोला. गोला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक कार और 11 चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद की है. रविवार को गोला थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिले में बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आ रही थी. एसडीओपी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह छह बजे गुप्त सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र में बाइक चोर चोरी की बाइक की बिक्री करने वाले हैं. इसकी बरामदगी एवं गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए गोला थाना अंतर्गत तिरला मोड़, डीवीसी चौक व अन्य रास्तों पर बैरिकेडिंग करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग की गयी. इस दौरान तिरला मोड़ के पास एक ब्लू रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल वापस लेकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्तियों में मो एहसान अंसारी (पिता रमजान अंसारी, ग्राम चंदवे थाना पिठोरिया, जिला रांची), मुकेश महतो (पिता जीबू महतो, ग्राम हुहुआ कोठार, थाना रामगढ़), प्रेमकुमार करमाली (पिता दिलीप करमाली, ग्राम डुंडीगाछी मगनपुर थाना गोला) हैं. पकड़े गये लोगों ने बाइक के कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत नहीं किया. तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि बाइक 26 अगस्त 2025 की रात में सुतरी गांव के पास से चोरी की गयी थी. उस पर लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है. गोला, रजरप्पा, रामगढ़ एवं बरलंगा थाना क्षेत्र से और भी मोटरसाइकिल की चोरी की गयी है. सभी को बेचने के लिए छुपा कर रखा गया है. तीनों अपराधियों की निशानदेही पर उनके बताये गये डुंडीगाछी गांव के जंगल में छुपा कर रखी गयी दस बाइक एवं एक कार बरामद कर ली गयी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आदित्य करमाली (पिता शिबू करमाली, ग्राम धवैया थाना महुआटांड़ जिला बोकारो), सफल मुंडा (पिता स्व कंचन मुंडा, ग्राम रबदा थाना बासल जिला रामगढ़), अर्जुन कुमार बेदिया (पिता देवदयाल बेदिया, ग्राम अंबागढ़ थाना रजरप्पा जिला रामगढ़) बताया. रांची निवासी कैलाश कुमार ने भी इस गिरोह में शामिल होने की बात कही. एहसान अंसारी के खिलाफ जिला के अलग-अलग स्थान में 14 मामले दर्ज हैं. मुकेश महतो के खिलाफ 15 मामले पूर्व में दर्ज हैं. प्रेम कुमार करमाली का भी आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ गोला एवं रजरप्पा थाना में पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं. रांची में बनाया जाता था फर्जी पेपर : एसपी ने बताया कि चोरी की बाइक का पेपर रांची के एक व्यक्ति से मिल कर फर्जी तरीके से बनाया जाता था. चोरी की बाइक को बेचा जाता था. खरीदने वाले को पेपर एवं चाबी सौंपते हुए उसकी तस्वीर भी ली जाती थी, ताकि चोरी की बाइक खरीदने वाले को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कार से करते थे रेकी : एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कार (जेएच01एफइ-4168) का इस्तेमाल रेकी करने के लिए किया जाता था. कार रांची निवासी एक व्यक्ति के नाम पर है. उसे एग्रीमेंट के आधार पर एहसान अंसारी ने लिया था. मास्टर चाबी से बाइक को खोल कर चोरी कर ली जाती थी. बाइक चोरी के बाद प्रेम कुमार करमाली एवं मुकेश महतो दस हजार रुपये में बाइक एहसान अंसारी को बेच देते थे. एहसान अंसारी उस चोरी की बाइक का पेपर रांची में एक व्यक्ति से मिल कर 900 रुपये में बनवाता था. इसके बाद बाइक को 40 से लेकर 90 हजार में बेच दिया जाता था. पुलिस का मानना है कि पकड़े गये आरोपियों से कोर्ट से रिमांड लेने के बाद उनसे पुन: पूछताछ की जायेगी. छापामारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मी : छापामारी अभियान में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, गोला थाना एसआइ अमित कुमार, स्वामी रंजन ओझा, प्रभात रंजन, निरंजन कुमार, रंजीत कुमार महतो, रोहित कुमार सिंह, मो इकबाल, एएसआइ बहादुर महतो, तहसीन अहमद, संजय गोराई, तिरसिया लकड़ा के अलावा रामगढ़ की तकनीकी टीम के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

