सांसद मनीष जायसवाल व विधायक रोशनलाल चौधरी ने पंडालों में जा कर माता का किया दर्शन. भुरकुंडा. दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा हुई. भुरकुंडा व बासल क्षेत्र के पूजा पंडालों में माता का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार पहुंचे. पूजा, पुष्पांजलि, आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. भुरकुंडा क्षेत्र के थाना मैदान, जवाहर नगर व रिवर साइड क्षेत्र के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जवाहर नगर, सौंदा डी व थाना मैदान में डांडिया का आयोजन हुआ. सांसद मनीष जायसवाल व विधायक रोशनलाल चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में पहुंच कर माता का दर्शन किया. क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की. दशमी के दिन रिवर साइड, सेंट्रल सौंदा, सौंदा बस्ती, बलकुदरा आदि जगहों पर रावण दहन किया जायेगा. जिंदल स्टील प्लांट, पतरातू में भी दुर्गा पूजा का पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. यहां हनुमान मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. मुख्य पुजारी शशिकांत पाठक ने पूजा संपन्न कराया. पूजा में प्लांट प्रमुख कृष्ण बल्लभ सिंह, महाप्रबंधक संतोष कुमार, आइबीएन राव, दीपक सिंह व दीपक कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर प्रतिदिन डांडिया व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. प्लांट प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह आस्था, एकजुटता व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

