::::राज्य सरकार की छात्रवृत्ति की नीतियों पर जतायी गयी चिंता रामगढ़. आजसू छात्र संघ की बैठक गुरुवार को आजसू पार्टी जिला कार्यालय में हुई. बैठक के मुख्य अतिथि युवा नेता सह समाजसेवी पीयूष चौधरी मौजूद थे. बैठक में राज्य सरकार की छात्रवृत्ति की नीतियों पर चिंता जतायी गयी. संघ ने 17 दिसंबर सुबह 10 बजे से शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन शुरू करने की घोषणा की. पीयूष चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार की लापरवाही से छात्रवृत्ति का पैसा समय पर नहीं मिलने से हजारों छात्रों की पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा है. आर्थिक तंगी के कारण कई विद्यार्थी कॉलेज छोड़ने को विवश हो रहे हैं. यह आंदोलन सरकार को जगाने के लिए है. हम भिक्षा मांग कर भी शिक्षा का हक दिलायेंगे. सभी छात्र-छात्राओं से एकजुट होकर इसमें शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की जा रही है. युवा आजसू प्रदेश संयोजक एवं रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू हमेशा छात्र हितों के लिए लड़ती रही है. मौके पर छात्र संघ जिला अध्यक्ष देव महतो, कोषाध्यक्ष नीतीश निराला, मनोज महतो, रोहित सोनी, हर्ष चौधरी, विशु रजवार, प्रभारी कुणाल महतो, अरुण दांगी, रूपेश महतो, लालू महतो, अजय आस्था, शंकर पासवान, अजय पांडेय, अमित महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

