मांडू. रामगढ़ डीएफओ ने शनिवार को मांडू वन विभाग कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीएफओ नीतीश कुमार ने परिसर में बाहर रखे गये लोहे के रॉड और अन्य सामग्री को व्यवस्थित ढंग से रखने काे कहा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्धारित समय सीमा में भवन निर्माण पूरा करना होगा. उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा मानकों और कार्य की पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

