रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय में भारतीय भाषा दिवस पर भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया. सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने भारतीय भाषा, अवसर एवं चुनौती विषय पर अपने विचार रखे. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रत्ना पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि भाषाएं संवाद का प्रमुख माध्यम हैं. भारत की भाषा की विविधता हमारी एकता की पहचान है. किसी भी भाषा को हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिए. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका ने कहा कि अनुसूची आठ में 22 भाषा दर्ज हैं, जबकि देश में एक सौ से अधिक भारतीय भाषाएं बोली जाती हैं. भारतीय भाषाएं हमारी संस्कृति की पहचान हैं. उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि भाषाओं को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें दैनिक जीवन में अपनाना जरूरी है. संचालन साहिल ठाकुर ने किया. मौके पर अंबिका कुमारी, पल्लवी कुमारी, गुड़िया कुमारी, मेहल सिंह, सोनल कुमारी, संजू कुमारी व सपना कुमारी, प्रो विजेता तिग्गा, डॉ नीतू मिंज, डॉ शालिनी प्रकाश, प्रो साजिद हुसैन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

