रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इसमें सत्र 2023-25 व 2022-25 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत भाषण मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती कुमारी ने दिया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने विद्यार्थियों से कहा कि आपका संघर्ष ही आपकी सफलता की पहचान बनेगा. कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि विदाई एक अंत नहीं, बल्कि एक नयी शुरुआत है. अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मौसमी पॉल व विक्रम कुमार ने किया. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक कुमार, अजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

