चितरपुर. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर चितरपुर शाखा के सुवर्णवणिक समाज ने कांवर यात्रा पर रजरप्पा मोड़ और काली मंदिर के समीप सेवा स्टॉल एवं बधाई संदेश से जुड़े बैनर लगाया था. समाज के सदस्यों ने बताया कि तीन अगस्त की देर रात लगभग दो बजे के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने काली मंदिर के समीप लगे बैनर को फाड़ दिया. इस घटना से समाज के लोगों में आक्रोश है. सुवर्णवणिक समाज के अध्यक्ष गौतम चंद्र पोदार, सचिव अमित पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष श्रीकांत पोद्दार ने गुरुवार को रजरप्पा थाना में आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आवेदन में मिहिर पोद्दार, प्रकाश दत्ता, संजय पोद्दार, ज्ञान चंद्र पोद्दार, संतोष पाल, शिवम, गोपी पोद्दार, शंकर, दिलीप, कमल साव, संतोष, जयंत चंद्र पोद्दार, विकास, गौतम, भरत पोद्दार, अनुज, गणेश, तापस कुमार के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

