रांची से आ रहे ट्रेलर में लगी आग, चालक व खलासी ने कूद कर बचायी जान …दमकल की टीम ने ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया. इंट्रो…जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटनाओं का दौर रहा. लोग जाम से परेशान रहे. चुटूपालू घाटी में दो सड़क दुर्घटनाएं हुई. इसमें ट्रेलर में आग लग गयी. इसमें चालक-खलासी ने किसी तरह जान बचायी. उधर, चितरपुर में भी दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इसमें चालक बाल-बाल बच गया. यहां दुर्घटना के बाद लोग काफी देर तक भयभीत रहे. रामगढ़. रामगढ़ -रांची फोरलेन मार्ग स्थित चुटूपालू घाटी में शनिवार सुबह लगभग पांच बजे दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई. पहली घटना में रांची से आयरन ओर लेकर आ रहे ट्रेलर में आग लग गयी. आग लगते ही चालक व खलासी ने किसी तरह ट्रेलर से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. दमकल की टीम ने घाटी पहुंच कर ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया. घटना में चालक व खलासी दोनों सकुशल हैं. दूसरी घटना में अनियंत्रित हाइवा (जेएच 02 बीएल 4786) ने चुटूपालू घाटी में कई वाहनों में टक्कर मार दी. हाइवा ने पिकअप वैन (जेएच 01 डीजे 7232) और शिमला मिर्च लेकर आ रही ऑटो को भी धक्का मारा. इससे ऑटो पर लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गयीं. पिकअप वैन के चालक को हल्की चोट लगी है. दो दुर्घटनाओं के कारण चुटूपालू घाटी में कमोवेश जाम की स्थिति बन गयी. सूचना मिलने पर रामगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल घटनास्थल पहुंचे. यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया. थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. आग लगे ट्रेलर के चालक व खलासी सकुशल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

