गिद्दी. जिस हाइवा चालक की जिंदा जल कर मौत हुई है, उसे समय पर कोई बचा नहीं सका. उसे बचाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. कोयला लदे हाइवा वाहन के चालक बालचंद यादव को उसके पीछे आ रहे वाहनों के चालकों ने किसी तरह वाहन से बाहर निकाला. हालांकि, उसका दाहिना पैर के जांघ की हट्टी टूट गयी है. पीएलबी रामचंद्र राम व चौकीदार पिंटू कुमार महतो उसे रामगढ़ सदर अस्पताल ले गये. घटना की खबर पाकर घायल चालक के परिजन रामगढ़ पहुंच गये. उसे इलाज के लिए धनबाद ले गये. जिस चालक की मौत हुई है, उसके जले शरीर के अवशेष मिले हैं. समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. यह घटना नापो गांव मोड़ के पास घटी है. गिद्दी पुलिस ने वाहनों की जांच की. इसके बाद पुलिस ने चालक की मौत की पुष्टि की. पुलिस ने बताया कि अब इस पर आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

