34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब के कार्य व उनके विचार सराहनीयःरामेश्वर मुंडा

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार भुरकुंडा कोयलांचल व बासल के क्षेत्रों में मनायी गयी

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोयलांचल व ग्रामीणों क्षेत्रों में डॉ भीमराव आंबेडकर जंयती मनायी गयी

बच्चों के बीच पठन पाठक समाग्री का वितरण

14बीएचयू0002 में समारोह का उद्घाटन करते पीओ व अन्य,0003 में बच्चों को पठन पाठन का समाग्री देते पीओ,0004 में आंबेडकर जंयती मनाते आजसू पार्टी के लोग

भुरकुंडा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार भुरकुंडा कोयलांचल व बासल के क्षेत्रों में मनायी गयी.सौंदा डी आंबेडकर स्थल पर आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित समारोह में लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा ने कहा कि सामाजिक समानता के लिए किये गये बाबा साहेब के कार्य व उनके विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. उनके जीवन का अनुसरण करते हुए हमें समाज व देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए. पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि भारत के संविधान ने समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिया है. यही हमारे संविधान की विशेषता है. मौके पर अध्यक्ष रूदल कुमार, सचिव महेंद्र राम, जोखम, बिसुन राम, मुखिया उपेंद्र शर्मा, दशरर्थ कर्मी, संजय यादव, डब्लू पांडेय, संजय भारती, दशरर्थ सिंह यादव, चंदन कुमार जंयत तुरी, इंदल राम, बिरेंद्र सागर, राजेश घांसी, बिरवल राम,कालिका प्रसाद, अमित पासवान, सेवक राम, भूषण राम, मनोज राम, रामकिशुन राम,अरविंद राम,राजेश मुंडा,सुशील सिंह उपस्थित थे.

आजसू पार्टी ने भी आंबेडकर जयंती मनायी गयी

भुरकुंडा पेट्रोल पंप के समीप आंबेडकर की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. लोगों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब के विचार एवं कार्य समाज के लिए प्रासंगिक हैं. शिक्षा को लेकर उन्होंने हमेशा समाज को सही दिशा देने का प्रयास किया. मौके पर व्यास पांडेय, राजन सिंह, इमरोज खान, बुधन गोस्वामी, विश्वनाथ भुइयां, आजाद भुइयां, संतोष मिश्रा, रौशन नायक, दिलीप महतो, आयुष सिंह, कवि राय, सुनील साव, राजकुमार यादव,विशाल कुमार, टिंकू कुमार, भीम कुमार, अजय कुमार, रोशन, विनीत नायक, करण, विकास यादव, सरबजीत सिंह, रौशन साव ,दिलीप, गोवर्धन सिंह, प्रवीण अग्रवाल, उमाशंकर सोनी, राजेश राय, अजय कुमार उपस्थित थे.बलकुदरा खदान के समीप बाबा अंबेडकर साहब की जयंती मनायी गयी.

भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी के द्वारा बच्चों के बीच पठन पाठन समाग्री का वितरण किया गया. मौके पर रामानुज प्रसाद ,बसंत कुमार, रामदेव महतो, अरविंद सहाय , कमर फहीम, बबलू कुमार, अविनाश चंद्र ,रिशु कुमार, शशि भूषण सिंह ,पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, एसएम राजकुमार , मनोज राम, ओमप्रकाश ओझा , अमेरेन्द सिंह ,बेजनाथ यादव, नौशाद आलम, नीरज कुमार, दिलचंद तुरी ,सुभाष तिवारी ,रवि कुमार उपस्थित थे.लबगा के मां पंच वहनी मंदिर प्रांगण में लबगा विस्थापित विकास समिति के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. समिति अध्यक्ष लखन मुंडा व रामेश्वर गोप ने कहा कि जनसमूह को संविधान निर्माता के सिद्धांतों पर चलने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संदेश दिया. मौके पर कैलाश मुंडा ,सुरेश करमाली, राजकुमार, हंसराज, प्रकाश मुंडा, लालू यादव, विकास साव, विक्की,राजू , मनोज, संजीव, प्रेम, विकास,सिकेंदर, सुनील, विरेन्द्र मुंडा उपस्थित थे.सौन्दा डी पंचायत भवन में डा भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजित किया गया. मौके पर मुखिया उपेंद्र शर्मा , डब्लू पाण्डेय , मो शमसेर ,मंगल सिंह , कुन्ती देवी , रजनी देवी , सरिता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel