22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी

प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ स्थित झारखंड पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ के जिला कार्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ स्थित झारखंड पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ के जिला कार्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. सभा की अध्यक्षता संरक्षक शिवशंकर मोदी ने की. सबसे पहले उपस्थित सदस्यों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की. कार्यक्रम में सदस्यों ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. जयंती सभा में मुख्य रूप से छोटू लाल मोदी, दिलीप साहा, अशोक गुप्ता, देवशरण महतो, रामप्रसाद महतो, दूधेश्वर महतो, मधुसदन साहू, गजाधर साहू, सुधीर तिवारी राजेंद्र महतो आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन दिलीप साहा ने दिया. ..सर्वोदय निकेतन में बाबा साहेब की जयंती मनी फोटो फाइल संख्या 14 कुजू सी: चित्र पर पुष्प अर्पित करते शिक्षक कुजू. सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के पश्चात देश के संविधान निर्माण के समय ड्राफ्टिंग कमेटी की अध्यक्षता की. साथ ही देश के कमजोर, दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए देश के संविधान में उचित कानूनों को स्थान दिलायें. आपके दिखाये मार्ग पर चलते हुए आज देश प्रगति पथ पर अग्रसर है. इस अवसर पर सत्य प्रकाश वर्मा, मनीष प्रसाद, ब्रह्मदेव महतो, सुशांत कुमार सिन्हा, सिंधु गुप्ता, पूजा कुमारी, अनीता राज मुंडा, रजनी कुमारी, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, ज्योति कुमारी, गजाला परवीन, बासुदेव सोरेन आदि सहित बहुत सारे लोगों ने अपने विचार रखे. ..केदला में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी फोटो 14 केदला 01 कार्यक्रम में शामिल लोग केदला. स्थानीय केदला दो नंबर में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाकपा माले के राज्य ईकाई का स्थाई सदस्य बसंत कुमार सहित अन्य लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर बसंत कुमार ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर सामाजिक समरसता के प्रतिमूर्ति थे. बाबा साहेब ने विश्व का सबसे बड़ा संविधान बनाकर समाज में भेदभाव मिटाने का काम किया था. हम सभी को उनके बताये मार्ग पर आज चलने की जरूरत है. ताकि देश में भाईचारगी बना रहे. इस अवसर पर नौशाद आलम, मनोज कुमार चौधरी, शंकर रजवार, जगदेव रजवार, प्रयाग महतो, भीम महतो, शकुंतला देवी, फरहरी महतो, रोशन मुंडा, संगीता देवी, गीता देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे. वही केदला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel