फोटो फाइल 14आर-15- बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती में शामिल विहिप के लोग डॉ आंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं : केशव राजू रामगढ़. विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला कार्यालय में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सह गौरक्षा प्रमुख केशव राजू उपस्थित रहे. उनका अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. मुख्य बौद्धिककर्ता केशव राजू ने कन्हैया रविदास सहित अन्य को फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में श्री राजू ने कहा कि संविधान के निर्माण में डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. उनका योगदान अतुलनीय है. देश के संविधान निर्माण व दलित वर्गों के उत्थान में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी. वे देश के पहले कानून और न्याय मंत्री थे. वे संस्कृत समेत विश्व के 14 भाषाओं के ज्ञाता थे. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, जिला सह उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला मंत्री छोटू वर्मा, सह मंत्री तरुण कुमार वर्मा, जगत नारायण शाह, बजरंग दल पूर्व संयोजक राजेश ठाकुर, शौर्य कुमार पाठक, जिला सत्संग प्रमुख संतोष सिंह, अरुण राय, वीरु पासवान, गणेश गुप्ता, राजेंद्र राम, सोनी देवी, पिंकी देवी, विनोद जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है