फोटो फाइल : 5 चितरपुर के – जुलूस में शामिल लोग फोटो फाइल : 5 चितरपुर एल – बच्चे ने निकाली जीवंत झांकी :- जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से गूंजा क्षेत्र चितरपुर. रामनवमी पर्व को लेकर चितरपुर में शनिवार रात महाअष्टमी का जुलूस हर्षोल्लास और धूमधाम से निकाला गया. जानकारी के अनुसार चितरपुर के लहरी टोला से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमा एवं भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण और भगवान हनुमान की जीवंत झांकी के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक अस्त्र – शस्त्र के साथ शामिल हुए. इस दौरान चितरपुर मेन रोड, बाजारटांड़, जवाहर रोड, तिवारी टोला, शिवालय रोड, काली चौक, रजरप्पा मोड़, मायल बाजार, सोनार टोला आदि जगहों में भ्रमण किया गया. इस दौरान लोगों ने विभिन्न अखाड़ों में अस्त्र शस्त्र का परिचालन किया. जुलूस में लोगों ने जय श्रीराम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय हनुमान की सहित कई जयकारे लगाये. जिससे पूरा क्षेत्र भगवान श्री राम के जयकारों से गूंजता रहा. उधर, चैत्र नवरात्र को लेकर चितरपुर शिवालय मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा में महाष्टमी का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना किया गया. जहां क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मां दुर्गे की दर्शन कर मत्था टेका. मौके पर खिलेश्वर लहरी, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, किशोरी प्रसाद, चंद्रशेखर पटवा, मुकेश यादव, बादल लहरी, कुलदीप सिंह, खेदन प्रसाद, मंजीत सोनी, संजीत सोनी, अनिल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. जबकि जुलूस को लेकर सुरक्षा व विधि व्यवस्था में दंडाधिकारी मो इंशा अल्लाह, नितिन कुमार, रवि कुमार, प्रियरंजन, जिम्मी मालतो एवं एसआइ रंजीत महतो, अखिलेश सिंह, मनोहर राम सहित कई अधिकारी और पुलिस बल के जवान तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है