महाराष्ट्र के स्वामी नारायण मंदिर और जयपुर महल की झलक पेश करेगा
गिद्दी. अरगड्डा में दुर्गा पूजा पिछले 83 वर्षों से लगातार हो रही है. इस बार, पूजा पंडाल महाराष्ट्र के स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप पर बन रहा है, लेकिन पंडाल के अंदर जयपुर महल की झलक दिखेगी. अरगड्डा पूजा पंडाल रामगढ़ जिले में भव्यता के लिए जाना जाता है. पंडाल पर सिर्फ नौ लाख और विद्युत सज्जा, मूर्ति व अन्य पर लगभग कुल 18 लाख खर्च किये जा रहे हैं. पंडाल को खास बनाने के लिए कोलकाता से विशेष फोम मंगाया गया है. दो राज्यों की झलक एक ही पंडाल में देखने को मिलेगा. पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को राजस्थान की शाही विरासत का अनुभव होगा. जयपुर महल की तर्ज पर की गयी सजावट राजस्थानी कला व स्थापत्य की झलक पेश करेगी. दूसरी ओर, महाराष्ट्र स्थित स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप का पंडाल तैयार किया जा रहा है. फोम से बनी नक्काशी, आकर्षण प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह पंडाल पूजा उत्सव का मुख्य आकर्षण बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

