प्राक्कलन के तहत कार्य नहीं होगा, तो रोका जायेगा फोटो 28गिद्दी2-घटिया ईट दिखाते पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). नवप्राथमिक विद्यालय नापो में लाखों रुपये की लागत से चहारदीवारी, कमरा निर्माण व उन्नयन के लिए कई निर्माण कार्य किये जा रहे है. हेसालौंग पंचायत के उपमुखिया मनीष यादव व पूर्व पंसस कौलेश्वर रजवार के नेतृत्व में कई लोगों ने शुक्रवार को निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उनलोगों ने निर्माण कार्य में कई तरह की गड़बड़ियां पायी है. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने हजारीबाग डीडीसी से इसकी जांच कर दोषी अभियकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है. डीएमएफटी व एनआरइपी मद से 37 लाख की लागत से कमरा निर्माण व विद्युतीकरण कार्य तथा 49 लाख रुपये की लागत से विद्यालय की चहारदीवारी एवं उन्नयन के लिए कई निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. हेसालौंग पंचायत के उपमुखिया मनीष यादव व पूर्व पंसस कौलेश्वर रजवार ने कहा कि भवन निर्माण व चहारदीवारी कार्य में घटिया ईट, बालू, सीमेंट व छड़ का उपयोग किया जा रहा है. प्राक्कलन के तहत कोई कार्य नहीं हो रहा है. कार्य जैसे-तैसे किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जो ईट लगायी जा रही है, वह बेहद घटिया है. दोनों निर्माण कार्य के अभिकर्ता हजारीबाग के रहने वाले है. जिला के वरीय पदाधिकारी निर्माण कार्य का कोई जायजा नहीं लेते है. इसका फायदा अभिकर्ता उठा रहे है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य व चहारदीवारी प्राक्कलन के तहत नहीं होगा, तो आने वाले दिनों में इसका निर्माण कार्य रोका जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि विद्यालय में दो शिक्षक है, लेकिन एक शिक्षक नदारद पाये गये. इसका जायजा लेने के दौरान डोमन राणा, रामप्रवेश गोप, गोविंद राम, दिनेश प्रसाद, बबन गोप, बहादूर गोप, गंगा गोप, छोटन राम, वासुदेव गोप, उगन गोप, महेश गोप, रामलाल भुइयां, सुरेश भुइयां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

