8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन

सहायक शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन

गोला. गोला प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुरैया अफरोज ने सहायक आचार्य रामपद सिन्हा के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक, रामगढ़ को लिखित शिकायत दी है. प्रधानाध्यापिका ने आवेदन में कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित सहायक आचार्य रामपद सिन्हा ने जिले में योगदान दिया है. योगदान से पूर्व विद्यालय में एमडीएम से जुड़े पंजी, अभिलेख और चावल भंडार की चाबी बिना हैंडओवर के ही योगदान कर लिया. प्रधानाध्यापिका ने आरोप लगाया कि रामपद अपनी पत्नी जो विद्यालय की बाहरी व्यक्ति हैं, से एमडीएम संचालन कराना चाहते थे. विद्यालय प्रबंधन समिति ने नये प्राधिकृत शिक्षक को चाबी सौंपे जाने के बाद वे नाराज होकर चार दिसंबर को विद्यालय पहुंचे. उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. प्रधानाध्यापिका ने पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश की मांग डीएसइ से की है. उधर, सहायक शिक्षक रामपद सिन्हा ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मेरी नियुक्ति सहायक आचार्य में होने के बाद मैं मेडिकल के लिए दो दिन स्कूल नहीं जा पाया था. उस समय अपनी पत्नी को चाबी देकर गया था. इसे मेरी अनुपस्थिति में ले लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel