घाटोटांड़. दुर्गा पूजा के अवसर पर वेस्ट बोकारो के पर्यावरण विभाग ने जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पंडालों में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं से चम्मच, प्लेट और अन्य प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करने का अनुरोध किया गया. टाटा स्टील ने विक्रेताओं की सुविधा के लिए 10 हजार से अधिक लकड़ी चम्मच और कागज की प्लेट का वितरण किया. मौके पर पर्यावरण विभाग के साथ हेड आरएंडआर व एसएचएम रोहित प्रसाद, राकोमयू अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव डॉ योगेंद्र सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

