::: ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर करते थे मारपीट. शादी के बाद से ही दामाद का व्यवहार अच्छा नहीं था : पिता रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र की कुंदरूकलां पंचायत के करमाली टोला निवासी प्रह्लाद महतो की पत्नी ज्योति देवी (19 वर्ष) ने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंची. भीड़ की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ कर महिला का शव फंदे से उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि अप्रैल 2025 में दुलमी प्रखंड के जमीरा निवासी नकुल महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ प्रह्लाद महतो की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद युवक कुछ दिन पत्नी के साथ घर में रहा. इसके बाद रोजी-रोटी की तलाश में चेन्नई चला गया. इधर, ज्योति देवी के परिजनों का आरोप है कि मृतका को ससुराल पक्ष द्वारा हमेशा दहेज की मांग को लेकर गाली-गलौज व मारपीट की जाती थी. ज्योति के पिता नकुल महतो ने कहा कि शादी के बाद से ही पति का व्यवहार अच्छा नहीं था. इसके बाद तंग आकर बेटी ने फांसी लगा ली. रामगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

