झारखंड के नये मुख्य सचिव ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा रजरप्पा. झारखंड सरकार के नये मुख्य सचिव अविनाश कुमार गुरुवार को सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना कर राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की. इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति की ओर से मुख्य सचिव को मां छिन्नमस्तिके का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. श्री कुमार ने कहा कि रजरप्पा मंदिर आस्था और विश्वास का केंद्र है. यहां आने से आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति की अनुभूति होती है. उन्होंने लोगों से दशहरा का पर्व भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की. मौके पर सुभाशीष पंडा, लोकेश पंडा, पोपेश पंडा, सोनू पंडा, राजेश पंडा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

