घाटोटांड़. सारुबेड़ा पंचायत के सामुदायिक भवन में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्तिक मांझी ने की. संचालन बिरजू मांझी ने किया. बैठक में सारुबेड़ा कोलियरी बंद करने पर नाराजगी जतायी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि कोलियरी बंद होने से आउटसोर्सिंग कार्य में लगे स्थानीय युवक बेरोजगार हो गये हैं. पूर्व में परियोजना पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि पांच दिन में कार्य दोबारा शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच दिन में कोलियरी का कार्य चालू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आवेदन देकर परियोजना कार्यालय से लेकर कोयला ढुलाई के कार्य को बाधित करेंगे. बैठक में शंकर मांझी, मानाराम मांझी, तेंदुलकर टुडू, राजेश मुर्मू, चरका मांझी, रूपलाल मुर्मू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

