पतरातू. पीटीपीएस पतरातू रोड नंबर-2 निवासी विकास सिंह का पुत्र आदित्य आइआइटी के वैश्विक उद्यमियों से मिलेगा. 11वीं के छात्र आदित्य को आइआइटी बॉम्बे इ-सेल द्वारा आयोजित स्मार्टअप बिल्डर्स कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मिला है. यह कार्यक्रम नवाचार, तकनीक व उद्यमिता से जुड़े देश -विदेश के शीर्ष युवा व प्रमुख उद्यमियों का संगम माना जाता है. आदित्य अब तक कई उपयोगी सॉफ्टवेयर तैयार कर चुका है, जिसके कारण उसे यह मौका मिला है. आदित्य फेरारी के सीइओ, बोट कंपनी के सह-संस्थापक अमन गुप्ता समेत शीर्ष उद्योगपतियों व स्टार्टअप लीडर्स से मिलेगा. पूर्व में आदित्य को राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत द्वारा इंस्पायर मानक अवॉर्ड भी मिल चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

