प्रतिनिधि, कुजू कुजू ओपी क्षेत्र के आरा उत्तरी पंचायत के डुमरबेडा अगरिया टोला में मंगलवार की दोपहर स्कूल की वैन की चपेट में आने से एक चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए रांची रोड हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि आरा कांटा स्थित बाल विद्या मंदिर के एलकेजी के छात्र मो जिहब आलम (4 वर्ष, पिता शमशाद आलम) छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन संख्या (जेएच02बीबी-2697) से डुमरबेडा अगरिया टोला पहुंचकर जैसे ही घर जाने के लिए आगे बढ़ा, वैसे ही वैन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वैन का आगे का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. घटना के बाद चालक इकरार मियां फरार हो गया. बाद में कुजू पुलिस की मौजूदगी में परिजनों व स्कूल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. जिसमें परिजनों व ग्रामीणों द्वारा स्कूल प्रबंधन से उचित मुआवजा की मांग की. काफी समझाने बुझाने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा परिजन को नगद 50 हजार व तीन माह के अंदर 5 लाख रुपये के साथ अन्य सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद देर शाम को परिजनों द्वारा मृत बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.कुजू. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ उपायुक्त ने कुजू पुलिस को जांच करने के निर्देश दिया. कुजू पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दी. वहीं, पुलिस द्वारा मामले को लेकर मामला दर्ज करने की कागजी प्रक्रिया की जा रही है. हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक घायल कुजू. ओपी क्षेत्र के ओरल पंचायत सचिवालय के समीप हाइवा व बाइक के बीच टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार नयामोड़-गिद्दी हीरक मार्ग के ओरला पंचायत सचिवालय के पास बाइक संख्या जेएच24एल-0490 पर सवार होकर सौंदा डी निवासी बिट्टू प्रसाद एवं रोशन कुमार नयामोड़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच नयामोड़ से गिद्दी की ओर जा रहे हाइवा संख्या जेएच19बी-9661 के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार दोनों लोगो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद हाइवा चालक व उप चालक फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है