सीआइसी सेक्शन ने 31 मार्च को सौ रैक लोड़ कर बनाया नया रिकॉर्ड फोटो फाइल 2आर-17: सफलता का जश्न मनाते डीटीएम व रेल कर्मी. बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई व राजस्व में पूरे भारतीय रेलवे स्तर पर लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान पाने का गौरव हासिल किया गया है.| धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 193.91 मिलियन टन माल लदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 188.73 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 2.74 प्रतिशत की वृद्धि है. माल ढुलाई से रेल मंडल को 26681.13 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 26301.19 करोड़ रूपये की तुलना में 1.45 प्रतिशत अधिक है. रेल मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा द्वारा धनबाद मंडल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है. सीआइसी सेक्शन बरकाकाना का 40 प्रतिशत रहा योगदान धनबाद रेल मंडल के इस नये कीर्तिमान में सीआइसी सेक्शन बरकाकाना कंट्रोल का अहम योगदान है. सीआइसी सेक्शन ने धनबाद रेल मंडल की सफलता में 40 प्रतिशत का योगदान दिया है. डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह ने कंट्रोल कार्यालय में रेलकर्मियों के साथ केक काट कर सफलता की बधाई दी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीआइसी सेक्शन से कोयला के सफलता में सीआइसी सेक्शन के कंट्रोल कार्यालय में डीटीएम राजहंस सिंह ने रेलकर्मियों के साथ मिल कर केक काट सफलता का जश्न मनाया. धनबाद मंडल की सफलता में सीआइसी सेक्शन का अहम योगदान रहा है. सेक्शन क्षेत्र से 17 हजार 200 रैक कोयले तथा अन्य 393 रैक लदान का कार्य किया है. मार्च के माह में 1687 रैक की कोयले की ढुलायी की गयी तथा अन्य 47 रैक माल लदान किया गया. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को 100 रैक कोयले तथा अन्य चार रैक माल लदान कर ढलायी की गयी. जो अपने-आप में एक नया कीर्तिमान है. डीटीएम श्री सिंह ने सफलता का श्रेय टीम वर्क को देते हुये कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अधिकारियों व रेल कर्मियों की टीम वर्क के साथ प्लानिंग की गयी. सभी टर्मिनल में सप्लायी व डिस्पैच को गंभीरता के साथ पूरा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

