पतरातू : आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. पतरातू स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों का परिणाम उत्कृष्ट रहा. स्कूल के 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की. विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा में 25 छात्र शामिल हुए थे. इसमें 24 छात्र सफल हुए. तनु प्रिया ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया.
रंजीत कुमार महतो 83 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय, आकांक्षा द्विवेदी 78 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय, शुभादीप वैदय 68 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ व 65 प्रतिशत अंक लाकर अर्चना कुमारी पांचवें स्थान पर रहे. छात्रों में 10 प्रथम श्रेणी व 14 द्वितीय श्रेणी में सफल रहे.
सफल छात्रों में हर्ष अग्रवाल, तौकीर आलम, तमन्ना सिंह, अर्यन राज, साना सुल्ताना, सिद्धार्थ कुमार चौरसिया, राजदीप कुमार, कीर्ति सिंह, मुस्कान अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, अमन कुमार, रोहित मांझी, संदीप कुमार, सोनी कुमारी, सानिया परवीन, रितेश कुमार, हर्ष कुमार, संजय कुमार महली, मनीष कुमार शामिल हैं. छात्रों की सफलता पर निदेशक पार्थ सारथी गुहा, प्रधानाध्यापिका वैशाखी गुहा समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है.
