27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार

गोला : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में कार्यरत बंदोबस्त विभाग के सर्वे इंस्पेक्टर छोटन प्रसाद को निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया़ निगरानी ने सर्वे इंस्पेक्टर को उसके घर से पकड़ा़ इसके बाद उसे बंदोबस्त कार्यालय गोला ले जाया गया़ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद छोटन […]

गोला : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में कार्यरत बंदोबस्त विभाग के सर्वे इंस्पेक्टर छोटन प्रसाद को निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया़
निगरानी ने सर्वे इंस्पेक्टर को उसके घर से पकड़ा़ इसके बाद उसे बंदोबस्त कार्यालय गोला ले जाया गया़ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद छोटन प्रसाद को निगरानी टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी. छोटन प्रसाद की गोला में पहली पोस्टिंग थी़
तीन माह पूर्व ही यहां योगदान दिया था़ आरोप है कि सर्वे इंस्पेक्टर ने उपरबरगा पंचायत के रोरो गांव निवासी सरिता देवी से भूमि की तसदीक व मापी करने के एवज में छह हजार रुपये की मांग की थी.
इसकी शिकायत महिला ने निगरानी टीम से की थी. इसके बाद निगरानी विभाग के अधिकारी गोला पहुंचे और महिला को केमिकल युक्त नोट सर्वे इंस्पेक्टर को देने के लिये दिया. महिला ने जैसे ही नोट सर्वे इंस्पेक्टर छोटन प्रसाद के हाथ में दी, निगरानी टीम ने उसे धर दबोचा. बाद में उसके घर में मौजूद आलमारी की भी तलाशी ली गयी और भूमि से संबंधित कागजात को निगरानी टीम साथ ले गयी.
गोला : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में कार्यरत बंदोबस्त विभाग के सर्वे इंस्पेक्टर छोटन प्रसाद को निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया़
निगरानी ने सर्वे इंस्पेक्टर को उसके घर से पकड़ा़ इसके बाद उसे बंदोबस्त कार्यालय गोला ले जाया गया़ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद छोटन प्रसाद को निगरानी टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी. छोटन प्रसाद की गोला में पहली पोस्टिंग थी़
तीन माह पूर्व ही यहां योगदान दिया था़ आरोप है कि सर्वे इंस्पेक्टर ने उपरबरगा पंचायत के रोरो गांव निवासी सरिता देवी से भूमि की तसदीक व मापी करने के एवज में छह हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत महिला ने निगरानी टीम से की थी. इसके बाद निगरानी विभाग के अधिकारी गोला पहुंचे और महिला को केमिकल युक्त नोट सर्वे इंस्पेक्टर को देने के लिये दिया. महिला ने जैसे ही नोट सर्वे इंस्पेक्टर छोटन प्रसाद के हाथ में दी, निगरानी टीम ने उसे धर दबोचा. बाद में उसके घर में मौजूद आलमारी की भी तलाशी ली गयी और भूमि से संबंधित कागजात को निगरानी टीम साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें