भुरकुंडा : भुरकुंडा शास्त्री नगर निवासी बीएसएफ के जवान इरफान मंसूरी पर सौंदा डी की महिला ने शुक्रवार को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. भुरकुंडा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जवान को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित महिला दिहाड़ी मजदूरी करती है. महिला के अनुसार, वह मंसूर मियां नामक व्यक्ति के मेन रोड स्थित जूता-चप्पल दुकान पर बकाया पैसा मांगने गयी थी, लेकिन उसे पैसा नहीं मिला. बगल में ही आरोपी का दुकान भी है. उसने महिला से हमदर्दी जतायी. कहा कि वह पगला आश्रम में घर के बाहर पड़े बालू को घर के भीतर रख दे.
महिला ने काम मिलने की उम्मीद में हां कर दी. इसके बाद इरफान उस महिला को लेकर पगला आश्रम में एक अर्धनिर्मित घर में पहुंचा. महिला ने बताया कि वह पूर्व में भी उस घर के निर्माण में कार्य कर चुकी है. इस अर्धनिर्मित घर में पहुंचने पर इरफान ने दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद कई बार दुष्कर्म किया. शनिवार को उसने भुरकुंडा थाना पहुंच कर अपनी आपबीती बतायी. पुलिस ने लिखित बयान पर इरफान पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. बीएसएफ जवान वर्तमान में छुट्टी पर था.
