रजरप्पा : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी दो दिनों तक अपने विधानसभा क्षेत्र में रह कर होली मनायी. उन्होंने समर्थकों, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के साथ होली खेली. उन्होंने लोगों को रंग-गुलाल लगा कर पर्व की बधाई दी. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत है. उन्होंने लोगों से नेक कार्य करने की अपील की. मौके पर ब्रह्मदेव महतो, गोपाल चौधरी, पवन कुमार शर्मा, जगदीश महतो, गंगाधर महतो, मुकेश सिन्हा, अमृतलाल मुंडा, मंजूर खान, रमेश भगत उपस्थित थे.
रजरप्पा कोयलांचल में होली की धूम : रजरप्पा/गोला : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से होली पर्व मनाया गया. रजरप्पा, चितरपुर, गोला, दुलमी, मगनपुर, पूरबडीह, बड़कीपोना, मायल, मारंगमरचा में होली की धूम रही. जगह-जगह डीजे बॉक्स के साथ रंग बरसे, भीगे चुनरवाली रंग बरसे सहित होली के कई गानों पर युवकों की टोली थिरकते रही. कई मुहल्लों में युवकों ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. रंग डालने को लेकर कई जगह मामूली झड़प होने की भी सूचना है.
हास्य सम्मेलन का आयोजन : चितरपुर : चितरपुर के काली चौक में खाली खोंच, बुचड़ रोड, नेता चौक के तत्वावधान में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल चौधरी थे. अतिथियों का स्वागत सब्जियों का माला पहना कर किया गया.
नरेश चंद्र पोद्दार, पेंटर अमित, गौतम चंद्र पोद्दार, अंकित निकेत, शंभु कुमार ठाकुर ने हास्य कवि प्रस्तुत किया.संयुक्त मोरचा का होली मिलन समारोह : रजरप्पा : रजरप्पा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व आजसू नेता रोशनलाल चौधरी शामिल हुए. मौके पर किशोरी प्रसाद, के नायक, रवींद्र प्रसाद वर्मा, जगन रविदास, गौतम सिंह बम, अनिल प्रसाद, युगलकिशोर, सुरेश राम, लक्ष्मीनारायण नोनिया, अरुण सिंह, चंदेश्वर सिंह, करमा मांझी, सुखसागर सिंह, हरीश ठाकुर, किशुन साव शामिल थे.
केदला में हर्षोल्लास से मनी होली : केदला. केदला, गोसी, बसंतपुर, परेज, केदला नगर, इचाकडीह आैर लइयो झारखंड पंद्रह नंबर गांवों में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया. सुबह से ही लोग रंग आैर गुलाल लेकर एक- दूसरे को लगाने में लगे हुए थे.
शाम में लोगों ने गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. होली के अवसर पर लइयो ढोरठाटांड़ में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पांच टीम शामिल हुईं. मटका फोड़नेवाली टीम को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के सफल बनाने में बसंत कुमार महतो, चितरंजन महतो, फलेंद्र महतो, शिव नारायण महतो, अमृत महतो, लच्छू महतो, पच्चू महतो माैजूद थे.
होली पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई : गिद्दी़. नवयुवक क्लब कनकी के तत्वावधान में मंगलवार को होली मिलन समारोह सह नृत्य व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुखिया प्रमोद कुमार महतो ने किया.
मुखिया ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आती है. होली मिलन समारोह के बाद खेलकूद व नृत्य प्रतियोगिता शुरू की गयी. विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.
मौके पर पतिलाल मांझी, तूफानी राम, चंदन यादव, शिवनारायण, जगदीश साव, केतलाल साव, प्रकाश लाल, पप्पू साव, जालेश्वर महतो, संजय साव, भोलाराम, बचन, गौतम, रंजन, बासुदेव, अशोक, अजय, किशोर, सुनील, नवीन, मनोज, दीपक, रंजीत, पंकज, सोनू उपस्थित थे.
