13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटसोर्सिंग कंपनी को बढ़ावा दे रहा है प्रबंधन

केदला : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय मजदूर संघ ने सोमवार को आउट सोर्सिंग के खिलाफ व कामगारों की समस्या सहित 20 सूत्री मांग को लेकर सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. […]

केदला : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय मजदूर संघ ने सोमवार को आउट सोर्सिंग के खिलाफ व कामगारों की समस्या सहित 20 सूत्री मांग को लेकर सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर बीएमएस के क्षेत्रीय सचिव शंकर सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन आउट सोर्सिंग को बढ़ावा देने के काम कर रही है.
जो यहां के लोगों के हित में गलत है. यहां के लोगों के हित के लिए सीसीएल हजारीबाग एरिया से आउट सोर्सिंग कंपनी को भगाने की जरूरत है. जिसका विरोध बीएमएस कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन का इरादा को बीएमएस कभी पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कामगारों की समस्या है. उसके लेकर प्रबंधन को 20 सूत्री मांग पत्र में दिया गया है.
प्रबंधन कामगारों की समस्या को समय सीमा के अंदर दूर नहीं करती है, तो परियोजना में उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर जय प्रकाश झा, रितेश कुमार सिंह, मंतोष कुमार सिंह, अरुण सिंह, रंजीत सिंह, सुशील कुमार, चंदन कुमार सिंह, सन्नी कुमार सिंह, हीरालाल प्रसाद, विवेक चंद्र झा, सुरेश चंद्र तिवारी, आर एन पांडेय, देव नारायण सांव, मनोज कुमार, रमेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमकार नाथ सिंह ने की व संचालन पप्पू दूबे ने किया.
ये है बीएमएस की मांग : प्रबंधन को दिये गये मांग पत्र में कहा गया है. आउट सोर्सिंग के तहत माइंस चलाने की प्रयास को रोकने, परियोजना के लचर व्यवस्था को पूरी तरह से ठीक करने, सरवे ऑफ मशीन को चलाना बंद करने, पीने के पानी को व्यवस्था प्रति दिन करने, कामगारों के आवास की मरम्मत कार्य जल्द से जल्द करने, आवास के आवंटन की प्रक्रिया नॉरमल के अंतर्गत करने, वर्ष 2015-16 को प्रोडक्शन इन सेनटीभ को भुगतान जल्द से जल्द करने, रोड से की गाड़ी की संख्य ज्यादा से ज्यादा करने, कोयला में ओबी व बैंड मिलाना बंद करने, कॉलोनी में जो डस्ट बीन बना से उसे सफाई करने, कॉलोनी में जो लाईट लगाया गया है . वह आधा से ज्यादा खराब है उसे जल्द से जल्द मरम्मत करने आदि अन्य मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें