विधायक आपके द्वार डीही पंचायत में
Advertisement
तुबेद पुल का निर्माण वर्ष के अंत तक होगा : विधायक
विधायक आपके द्वार डीही पंचायत में लातेहार : स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड की डीही पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. डीही के ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया तथा उनके पहुंचने पर हर्ष व्यक्त किया. विधायक ने मुरूप, डीही, नेवाड़ी एवं चोपे गांव के ग्रामीणों से मिल […]
लातेहार : स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड की डीही पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. डीही के ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया तथा उनके पहुंचने पर हर्ष व्यक्त किया. विधायक ने मुरूप, डीही, नेवाड़ी एवं चोपे गांव के ग्रामीणों से मिल कर विकास के लिए विचार विमर्श किया. ग्रामीणों ने विधायक को गुणवत्तायुक्त हेरहंज पथ एवं तुबेद पुल का निर्माण कराने की अपील की. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया किया कि हेरहंज-डीही पथ उच्च गुणवत्तायुक्त बनेगा. इस वर्ष के अंत तक तुबेद पुल का निर्माण करा दिया जायेगा. श्री राम ने कहा कि कतिपय अड़चनों को दूर कर लिया गया है तथा तुबेद पुल का निर्माण कराने का वायदा निश्चित रूप से पूरा होगा.
विधायक ने कहा कि वे पक्का चेकडैम का शिलान्यास कर रहे हैं और निर्धारित अवधि में इसका उदघाटन भी करेंगे. डीही के मुखिया संदीप उरांव ने विधायक को कई समस्याओं से अवगत कराया. कार्यक्रम में अहद खान, मदन यादव, राजेश उरांव, आबिद अंसारी समेत कई झाविमो नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement