Advertisement
डायन बिसाही के आरोप की जांच की
कई लोगों से पूछताछ की, आरोप सही नहीं पाया गया घरेलू हिंसा को लेकर दो महिलाओं से की गयी पूछताछ गिद्दी(हजारीबाग) : बीडीओ के आदेश पर सीडीपीओ ने सोमवार को रैलीगढ़ा बैरक धौड़ा विद्यालय में डायन बिसाही के आरोपों की जांच पड़ताल की. विद्यालय से हटायी गयी रसोइया सरस्वती ने सीडीपीओ से कहा कि उन्हें […]
कई लोगों से पूछताछ की, आरोप सही नहीं पाया गया
घरेलू हिंसा को लेकर दो महिलाओं से की गयी पूछताछ
गिद्दी(हजारीबाग) : बीडीओ के आदेश पर सीडीपीओ ने सोमवार को रैलीगढ़ा बैरक धौड़ा विद्यालय में डायन बिसाही के आरोपों की जांच पड़ताल की. विद्यालय से हटायी गयी रसोइया सरस्वती ने सीडीपीओ से कहा कि उन्हें डायन बिसाही के आरोप में मध्याह्न भोजन बनाने से हटाया गया है.
सीडीपीओ मीना ठाकुर ने प्राथमिक विद्यालय बैरकधौड़ा रैलीगढ़ा की शिक्षिका रेणु कुमारी, रीना कुमारी, मुखिया नरेश बेदिया, संयोजिका नीलम देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य सीमा देवी, ललीता देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, जूही कुमारी, प्रदीप रजक से पूछताछ की.
अधिकांश लोगों ने पूछताछ में उसके आरोप को गलत बताया है. सीडीपीओ मीना ठाकुर ने बताया कि सरस्वती ने डाड़ी बीडीओ से लिखित शिकायत की थी. इसके आधार पर यह जांच की गयी. जांच-पड़ताल में डायन बिसाही का आरोप सही नहीं पाया गया. यह जांच रिपोर्ट डाड़ी बीडीओ को जल्द ही सौंप देने की बात कही. सीडीपीओ ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर रैलीगढ़ा की फिरोजा सिद्दीकी व गंगिया देवी ने न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया है.
इसे लेकर उन दोनों से हमने पूछताछ की है. इसका जांच प्रतिवेदन न्यायालय को सौंप देंगे. इस मौके पर वार्ड सदस्य मंजूद अली, सोमारी देवी, विकास सिंह, श्यामसुंदर पांडेय, राजकुमार लाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement