7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलने को लेकर दिनभर अफरा-तफरी

रामगढ़ : पांच सौ तथा हजार रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद उन्हें अपने खाते में जमा करवाने व बदलने को लेकर दूसरे दिन भी शहर के बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. शुक्रवार को भी काफी संख्या में लोग बैंक खुलने से पहले ही बैंकों के बाहर लाइन लगा कर खड़े […]

रामगढ़ : पांच सौ तथा हजार रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद उन्हें अपने खाते में जमा करवाने व बदलने को लेकर दूसरे दिन भी शहर के बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. शुक्रवार को भी काफी संख्या में लोग बैंक खुलने से पहले ही बैंकों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हो गये थे.
पूरे दिन बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आज भी बैंकों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी. आज कुछ बैंकों का एटीएम खुला देखा गया लेकिन अनेक बैंकों के एटीएम आज बंद रहे. जबकि सरकार ने आज से एटीएम के खुलने की घोषणा कर रखी थी. बैंक अधिकारियों का कहना है कि नोटों की आपूर्ति अच्छी रही तो अभी दो-तीन दिन हालात को समान्य होने में लगेंगे.
आज भी एसबीआइ के समक्ष मेले का नजारा था : पांच सौ व हजार के नोटों के बदलने व जमा कराने के लिए आज भी सर्वाधिक भीड़ रामगढ़ के मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में देखा गया. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया की मेन रोड शाखा तथा पंजाब नेशनल बैंक की रामगढ़ शाखा में भीड़ देखी गयी. वैसे तो भीड़ हर बैंक के शाखा में था लेकिन इन तीन शाखाओं में सबसे अधिक भीड़ थी. स्टेट बैंक में लोगों को बाहर कल की भांति ही रोक दिया गया था तथा अलग-अलग समूहों में बैंक के अंदर जाने दे रहे थे. एक समूह के बाहर निकलने पर दूसरे समूह को जाने दिया जा रहा था.
कई बैंकों के एटीएम आज भी रहे बंद : शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, सेंट्रल बैंक के समक्ष का एटीएम, देना बैंक का एटीएम आदि बंद रहे. जबकि स्टेट बैंक का एटीएम काम कर रहा था.
पोस्ट ऑफिस में आज भी नहीं बदला गया नोट : रामगढ़ के प्रधान डाकघर व उप डाकघरों में छोटे नोट के अभाव में पांच सौ व हजार के नोट नहीं बदले जा सके. ये अपने उपभोक्ताओं से जमा ले रहे हैं. डाकघरों के अधिकारियों का कहना था कि उन्हें बदलने के लिए नोट मुहैया नहीं कराया गया है.
बाजार पर नजर आ रहा है असर: लोगों के पास नोट नहीं रहने का असर अब बाजारों पर नजर आ रहा है. महिला-पुरुषों द्वारा बैंक में नोट बदलने व जमा कराने के प्रयास में लगे रहने से बाजार में भीड़ कम नजर आ रही है. साथ ही कम नोट मिलने पर उसे इमरजेंसी के लिए रख लिया जा रहा है. इससे लोगों की बाजार से खरीदारी पर असर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें