Advertisement
विस्थापित रैयत के साथ नहीं होने देंगे नाइंसाफी : योगेंद्र
भुरकुंडा : रसदा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को रसदा व लबगा के रैयत विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि रैयत विस्थापितों के साथ किसी भी मामले में नाइंसाफी नहीं होने दिया जायेगा. इन्हें अधिकार दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार […]
भुरकुंडा : रसदा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को रसदा व लबगा के रैयत विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि रैयत विस्थापितों के साथ किसी भी मामले में नाइंसाफी नहीं होने दिया जायेगा. इन्हें अधिकार दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. कहा कि 2010 में स्थानीय कंपनी ने ग्रामीणों की जमीन ली थी. लेकिन कंपनी ने अपने किये वादे को आज तक पूरे नहीं किये.
कंपनी ने 125 ग्रामीणों के साथ एग्रीमेंट कर नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक इस पर कंपनी ने कोई पहल नहीं की है, जिसके कारण आज ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर हैं. मंगलवार को रैयत विस्थापितों के मुद्दे को लेकर रामगढ़ उपायुक्त से मिलने की बात कही. कहा कि उपायुक्त ने भी यदि पहल नहीं की तो कंपनी के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया जायेगा.
बैठक में रूपलाल साव, मोहन साव, दुखन साव, आदित्य प्रसाद, आनंद कुमार, बसंत कुमार, मनोज, मिंटू यादव, संतोष कुमार, रामप्रसाद, रामदास गोप, हेमंत कुमार, कौलेश्वर, सूरज, रवि, निरंजन, नितेश, अंजन, संतोष, बारीक, बिदका बाउरी, संतोष साव, बैजनाथ साव, चंदन कुमार, गणेश, अशोक, रामकिशुन, जितेंद्र, सुरेंद्र, सुनील, धनेश्वर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement