10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के आश्वासन पर शव उठाया, मामला दर्ज

गिद्दी (हजारीबाग) : शांित देवी की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. डाड़ी अंचलाधिकारी एचएम केरकेट्टा के आश्वासन पर हेसालौंग गांव के लोग शांति देवी का शव उठने दिया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार सुबह हजारीबाग भेजा जायेगा. इस संबंध में गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. […]

गिद्दी (हजारीबाग) : शांित देवी की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. डाड़ी अंचलाधिकारी एचएम केरकेट्टा के आश्वासन पर हेसालौंग गांव के लोग शांति देवी का शव उठने दिया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार सुबह हजारीबाग भेजा जायेगा.
इस संबंध में गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. हजारीबाग डीसी ने पिछले दिन शौचालय निरीक्षण के दौरान डाड़ी बीडीओ व सीओ को प्रखंड मुख्यालय में रहने का आदेश दिया था. हैरत की बात यह है कि बीडीओ मुख्यालय में मंगलवार को मौजूद नहीं थे.
कई लोग उनसे संपर्क करने का कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. सूचना देने के बाद अंचलाधिकारी घंटों बाद घटना स्थल पहुंचे. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया है कि प्रावधान के तहत जो भी मुआवजा मिलता है, वह मृतका के आश्रितों को भी मिलेगा. परिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को बुधवार 11 बजे तक 10 हजार दिलाया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि आश्वासन के तहत कार्य नहीं होगा, तो शव के साथ रोड जाम करेंगे.
सीओ ने सड़क जाम नहीं करने को कहा
गिद्दी(हजारीबाग) : हेसालौंग पंचायत के मुखिया पच्चू ने डोभा में डूबने से शांति देवी की मौत खबर मोबाइल पर डाड़ी अंचलाधिकारी को दी और उन्हें घटनास्थल पर आने को कहा.
अंचलाधिकारी यह खबर पाकर कुछ देर के लिए सन्न रह गये. अंचलाधिकारी ने मुखिया से कहा कि आपलोग सड़क जाम तो नहीं कर रहे हैं. मुखिया ने उनसे कहा कि घटना गांव में हुई है. यहं से सड़क काफी दूर है. सड़क जाम कैसे करेंगे. इस पर अंचलाधिकारी ने उनसे कहा कि हां, सड़क जाम मत कीजिये. बीडीओ नहीं हैं, हम आते हैं. अंचलाधिकारी को घटनास्थल आने में कई घंटे लग गये. इससे ग्रामीण नाराज हो गये.
डोभा में डूबने से चार लोगों की हुई है मौत
गिद्दी. हजारीबाग जिले में अब तक डोभा से चार लोगों की मौत हो चुकी है. हजारीबाग जिले के चौपारण, दारू, विष्णुगढ़ व डाड़ी प्रखंड के हेसालौंग में डोभा में डूबने से विवाहिता सहित चार की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें