9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों के शव मिले, हत्या की आशंका

अरगड्डा : बरकाकाना-रांची रोड रेलवे लाइन पर अरगड्डा स्टेशन के समीप आठ अगस्त की सुबह क्षत-विक्षत हालत में दो युवकों का शव मिला. दोनों ही शव का उपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान लुकइया चुंबा निवासी मुकेश कुमार […]

अरगड्डा : बरकाकाना-रांची रोड रेलवे लाइन पर अरगड्डा स्टेशन के समीप आठ अगस्त की सुबह क्षत-विक्षत हालत में दो युवकों का शव मिला. दोनों ही शव का उपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान लुकइया चुंबा निवासी मुकेश कुमार दास (23वर्ष, पिता अनील रविदास) व संजीत कुमार दास (20 वर्ष, पिता किशुन रविदास) के रूप में की गयी. दोनों चचेरे भाई हैं.
जो रामगढ़ कॉलेज के इंटर के छात्र थे. सूचना मिलते ही आसपास से काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. बाद में इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ श्रीराम समद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. दोपहर बाद जीआरपी बरकाकाना के एएसआइ संजय मिंज व एएसआइ हरेराम सिंह सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
क्षेत्र को लेकर जीआरपी व थाना में होता रहा विवाद : दो युवक के रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस व जीआरपी बरकाकाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
शव को अपने क्षेत्र में नहीं बता कर दोनों इससे बचने की कोशिश करते रहे. इसे लेकर कई घंटे तक शव को घटनास्थल से नहीं उठाया जा सका था. जीआरपी व रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर अपना-अपना क्षेत्र बताने से बचती रही. मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत नकद दिया गया़ बाद में मामले की सूचना मांडू सीओ को दी गयी. ग्रामीणों द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा आदि देने की मांग प्रशासन से की जा रही थी.
राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत 10-10 हजार रुपया नकद अंचल निरीक्षक विजय गोप द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया. मौके पर मंझला चुंबा के मुखिया उपेंद्र सिंह, बड़का चुंबा के मुखिया पति संतोष मोदी, पूर्व मुखिया हीरा सिंह, रामप्रसाद राम, छेदी राम, दुखी राम, बबलू साव, महमूद अंसारी, सत्येंद्र राम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. देर शाम जीआरपी बरकाकाना पुलिस अपने साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी.
ग्रामीण जता रहे हैं हत्या की आशंका
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मृतकों के परिजन सहित गांव से काफी संख्या लोग वहां पहुंच गये. मृतक के भाई अयोध्या कुमार दास ने बताया कि दोनों भाई लुकइयाटांड़ घर से रविवार की शाम से गायब थे. सुबह जब लोगों को सूचना मिली की रेलवे ट्रेक पर दो शव क्षत-विक्षत शव देखा गया है. लोगों ने शव की शिनाख्त दोनों भाई की रूप में की. शव का हाल देख कर ग्रामीणों ने दोनों युवकों की हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहरहाल घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें