रामगढ़ : राज्य सरकार ने रामगढ़ जिला पुलिस को 28 नये वाहन दिये हैं. बुधवार सुबह एसपी डॉ एम तमिलवाणन, एसडीपीओ श्रीराम समद ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर पुलिस लाइन से सभी वाहनों को अलग-अलग थाना व ओपी के लिए रवाना किया. इससे पूर्व एसपी व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से वाहनों की पूजा की. एसपी ने बताया कि सरकार द्वारा जिला को 10 हाइवे पेट्रोलिंग, छह पीसीआर, 10 टाटा सुमो गोल्ड, एक मिनी बस, एक 709 मिला है. नये वाहनों के मिलने से हाइवे पेट्रोलिंग व अपराध अनुसंधान में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. सभी वाहन एसी से युक्त है. उन्होंने कहा कि रामगढ़, कुजू, मांडू, पतरातू व गोला को हाइवे पेट्रोलिंग वाहन दिया गया है. दो माह के अंदर 100 नंबर डायल काम करने लगेगा.
इस स्थिति में हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों के काम में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में जमीन से संबंधित अधिक मामलों के आने के कारण एसटी, एससी व लैंड थाना बनाने को लेकर सरकार को अवगत कराया गया है. मौके पर सार्जेंट मेजर अनिल कुमार, सार्जेंट मुकेश कुमार, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, एसआइ अरुण उरांव सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
