Advertisement
348454 पौधे लगायेंगे
पौधरोपण. रामगढ़ वन प्रमंडल ने बनायी योजना रामगढ़ : रामगढ़ वन प्रमंडल रामगढ़ ने वितीय वर्ष 2016-17 में सरकार के छह अलग-अलग पौधरोपण योजनाओं के तहत रामगढ़ वन प्रमंडल क्षेत्र में तीन लाख 48 हजार 454 पौधरोपण करने की तैयारी कर ली है. इन योजनाओं का नाम पहाड़ों की हरियालीकरण योजना, पथ तट बांस गैबियन […]
पौधरोपण. रामगढ़ वन प्रमंडल ने बनायी योजना
रामगढ़ : रामगढ़ वन प्रमंडल रामगढ़ ने वितीय वर्ष 2016-17 में सरकार के छह अलग-अलग पौधरोपण योजनाओं के तहत रामगढ़ वन प्रमंडल क्षेत्र में तीन लाख 48 हजार 454 पौधरोपण करने की तैयारी कर ली है. इन योजनाओं का नाम पहाड़ों की हरियालीकरण योजना, पथ तट बांस गैबियन पौधरोपण योजना, झाड़ी घेरान के साथ बांस पौधरोपण योजना, भू-संरक्षण एवं वनरोपण योजना, शीघ्र बढ़नेवाले पौधों का पौधरोपण, पथ तट/ संस्थानों आदि की भूमि पर बांस गैबियन योजना शामिल है.
पौधरोपण को लेकर वन प्रमंडल विभाग ने पहली बार पौधरोपण से पूर्व वन भूमि से बाहर पौधरोपण के लिए बांस गैबियन लगाने का काम पूरा कर लिया है. सभी बांस गैबियन में स्थान के साथ क्रमांक लिखा गया है. ताकि पौधरोपण में किसी प्रकार की कमी नहीं हो और उसकी गणना की जा सके. इन योजनाओं को एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच पूरा किया जायेगा़
पौधरोपण की तैयारी कर ली गयी है : केके त्रिपाठी
डीएफओ रामगढ़ केके त्रिपाठी ने कहा कि वन प्रमंडल क्षेत्र में पौधरोपण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एक से 31 जुलाई तक यह अभियान चलेगा. इस वितीय वर्ष में तीन लाख 48 हजार 454 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. वन क्षेत्र में शीशम, सागवान, करंज, आम, महुआ, आंवला, चकंडी, आकाशीया आदि का पौधा लगाया जायेगा. वन क्षेत्र में पौधों के रख-रखाव के लिए ट्रेंच, घेरान आदि बनाया गया है. बांस गैबियन का काम पूरा कर लिया गया है.
योजना : पहाड़ों की हरियालीकरण, पथ तट बांस गैबियन पौधरोपण, झाड़ी घेरान के साथ बांस पौधरोपण, भू-संरक्षण एवं वनरोपण, शीघ्र बढ़नेवाले पौधों का पौधरोपण, पथ तट/ संस्थानों आदि की भूमि पर बांस गैबियन योजना शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement