कुजू़ : मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कुजू पश्चिमी व दक्षिणी पंचायत में बनने वाले दो पसीसी पथ का शिलान्यास सोमवार को किया गया. इस दौरान जिप सदस्य नरेश महतो व कुजू पश्चिमी मुखिया नीतू देवी ने नयाबाजार टांड़ में बालमुकुंद सिंह के आवास से राजेश्वर प्रसाद के आवास तक 773 फीट तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. उक्त पीसीसी पथ की लागत करीब 8 लाख 82 हजार रुपये है. वहीं कुजू दक्षिणी पंचायत के मुरपा कठरा टोला में 350 फीट बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास जिप सदस्य नरेश महतो व कुजू दक्षिणी मुखिया रेखा देवी ने किया. उक्त पीसीसी पथ 2 लाख 76 हजार रुपये की लागत से रामबाबू गुप्ता के आवास से भुखल महतो के आवास तक बनाया जायेगा.
मौके पर संतोष प्रसाद उर्फ जगला, सुरेश केशरी, सरस्वती देवी, संतोष मेहता, अनिल सिंह, मनोज साव, बालमुकुंद सिंह,रोमी सिन्हा, वीणा देवी, तिलोतमा देवी, संतोष भुईयां, प्रकाश राम, रूपेश कुमार, अयोध्या महतो, रमेश चौधरी, प्रकाश महतो, अविनाश महतो, प्रकाश साव, उषा देवी, कल्पना सिन्हा, विनोद राम, सुरेश राम, रघुनाथ मेहता, जेई संजीत कुमार दास,पंचायत सेवक संतोष कुमार साहू सहित कई लोग मौजूद थे.