14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्ष में 100 कॉलेज खुलेंगे : सीएम

गोला में पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का िशलान्यास गोला : गोला में प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के मौके पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. राज्य की बेटियां अब तकनीकी शिक्षा हासिल करेंगी. राज्य में चार वर्ष के अंदर 100 कॉलेज खोले जायेंगे. श्री दास […]

गोला में पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का िशलान्यास
गोला : गोला में प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के मौके पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. राज्य की बेटियां अब तकनीकी शिक्षा हासिल करेंगी.
राज्य में चार वर्ष के अंदर 100 कॉलेज खोले जायेंगे. श्री दास ने कहा कि 14वें वित्त आयोग में हर पंचायत को प्रतिवर्ष 80 लाख से एक करोड़ रुपये मिलेंगे. इस राशि से विकास कार्य करें. लूट की छूट किसी को भी नहीं मिलेगी. चाहे वह मुखिया हो या मुख्यमंत्री. गरीब लोग गड़बड़ नहीं करते हैं.
मेहनत कर ईमानदारी से जीते हैं. पढ़े लिखे लोग ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. कहीं से कोई भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो 181 नंबर पर डायल करें. सीएम ने गोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन व महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शैक्षणिक संस्थानों पर जोर दे रही है.स्किल डेवलपमेंट पर जोर : कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जायेगा. पहले उच्च शिक्षा पर फोकस नहीं किया जाता था . बच्चे पढ़ाई करने के लिए बाहर जाते थे, जिससे कई अनहोनी घटनाएं घटती थीं. यहां के आइटीआइ छात्रों को हुनरमंद बनाना है
प्रतिस्पर्द्धा के युग में तकनीकी शिक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डालटनगंज, हजारीबाग व दुमका में मेडिकल कॉलेज खोलेगी, जिसका शीघ्र शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लिंग भेदभाव नहीं करती है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जोर दे रही है. राज्य के 26 हजार समूह के दो लाख महिलाओं को झारक्राफ्ट की ओर से तौलिया, कंबल, ड्रेस बनाने की प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इनके द्वारा बनाये गये कपड़ों को शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग खरीदेगा. इस तरह से गांव में कुटीर उद्योग के जरिये रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें