17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ एडवांस में आकाश को मिला 386 रैंक

उरीमारी : सयाल निवासी आकाश कुमार सिंह ने अपने पहले प्रयास में ही जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. आकाश को जेनरल कैटेगरी में 2477 रैंक व ओबीसी में 386 रैंक राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है. डीएवी उरीमारी से 10 सीजीपीए में 10वीं व 93.8 प्रतिशत अंक के साथ डीएवी बरकाकाना […]

उरीमारी : सयाल निवासी आकाश कुमार सिंह ने अपने पहले प्रयास में ही जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. आकाश को जेनरल कैटेगरी में 2477 रैंक व ओबीसी में 386 रैंक राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है. डीएवी उरीमारी से 10 सीजीपीए में 10वीं व 93.8 प्रतिशत अंक के साथ डीएवी बरकाकाना से 12 वीं पास करने वाले आकाश कुमार ने अपने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है.
आकाश ने बताया कि वह फिजिक्स व मैथ में रिसर्च करने की चाहत रखता है. वहीं वह इलेक्ट्रिकल ब्रांच में नामांकन लेना चाहता है. उसने कहा कि वह रिसर्चर बन कर देश की सेवा करना चाहता है. इंजीनियरिंग व आइआइटी की तैयारी कर रहे छात्रों को सहयोग करना चाहता है.
न कोटा गये, न पटना : आकाश के पिता शिवनारायण सिंह सयाल के जमुरिया बाजार में एक छोटा सा जेनरल स्टोर चला कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. आकाश ने इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए इच्छा जतायी. लेकिन पिता आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे.
उन्होंने अपने बेटे को प्रेरित किया कि वो यहीं पर रह कर पूरी मेहनत से पढ़ाई करे. अपने बेटे को कोटा या पटना भेजना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं था. आकाश ने भी पिता की भावना को समझते हुए पूरी मेहनत की. स्थानीय शिक्षकों व जानकारों के संपर्क में रह कर मेहनत की. पहले ही प्रयास में सफलता पाकर अन्य छात्रों के लिए एक मिसाल पेश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें