13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे देने में ईमानदारी बरती जायेगी : पीओ

संडे को लेकर किया गया वाशरी पीओ का घेराव प्रबंधन के आश्वासन पर शांत हुए मजदूर गिद्दी (हजारीबाग) : संडे के मुद्दे को लेकर गिद्दी वाशरी के मजदूरों ने सोमवार को वाशरी परियोजना पदाधिकारी का घेराव किया. बीसीकेयू के नेता शंभु कुमार ने कहा कि गिद्दी वाशरी प्रबंधन कहता कुछ है और करता कुछ और […]

संडे को लेकर किया गया
वाशरी पीओ का घेराव
प्रबंधन के आश्वासन पर
शांत हुए मजदूर
गिद्दी (हजारीबाग) : संडे के मुद्दे को लेकर गिद्दी वाशरी के मजदूरों ने सोमवार को वाशरी परियोजना पदाधिकारी का घेराव किया. बीसीकेयू के नेता शंभु कुमार ने कहा कि गिद्दी वाशरी प्रबंधन कहता कुछ है और करता कुछ और है. घोषणा के बावजूद प्रबंधन ने 12 जून को कुछ मजदूरों को बुला कर संडे दे दिया था. प्रबंधन के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि प्रबंधन की यह मनमानी अब नहीं चलने दी जायेगी. मजदूर नेता शंभु कुमार ने मजदूरों की उपस्थिति में प्रबंधन से सवालिया लहजे में कहा कि संडे देने में भेदभाव क्यों बरता जा रहा है.
इस पर गिद्दी वाशरी पीओ एनपी सिंह ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि आइंदा संडे देने में ईमानदारी बरती जायेगी. उनके इस आश्वासन पर मजदूरों का गुस्सा शांत हुआ. पीओ का घेराव करने वालों में इबरार आलम, शहबान अंसारी, प्रमेश्वर लोहार, कुवर लाल विश्वकर्मा, विजय, कमल पासवान, दिवांशु विश्वास, छोटे, शंकर, बाली देवी, जगवंती देवी, गंजन मुंडा, अनिता देवी, दुलारी देवी, शांति देवी, मेना देवी, संझवा देवी, महेश महतो व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें