Advertisement
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है सरकार
भुरकुंडा : झामुमो पतरातू प्रखंड समिति की बैठक बुधवार को भुरकुंडा पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष हरिलरल बेदिया की अध्यक्ष्ता में हुई. बैठक में झामुमो के नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूंजिपतियों की गोद में बैठी है. जनता को अच्छे दिन का सपना दिखा कर भाजपा ने वोट ले लिया. लेकिन अच्छे […]
भुरकुंडा : झामुमो पतरातू प्रखंड समिति की बैठक बुधवार को भुरकुंडा पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष हरिलरल बेदिया की अध्यक्ष्ता में हुई. बैठक में झामुमो के नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूंजिपतियों की गोद में बैठी है. जनता को अच्छे दिन का सपना दिखा कर भाजपा ने वोट ले लिया. लेकिन अच्छे दिन के बजाय और बुरे दिन आ गये हैं. महंगाई चरम पर पहुंच गयी है.
गरीबों को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है. पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों व रैयतों की जमीनें सस्ती दरों पर छीन ली जा रही है.
भुरकुंडा परियोजना द्वारा चलाये जा रहे बलकुदरा खदान में हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है. इसके कारण आसपास के घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने को लेकर झामुमो प्रबंधन के खिलाफ जल्द ही आंदोलनात्मक कदम उठायेगी. बैठक में हरिलाल बेदिया, इमामूल अंसारी, अलीम अंसारी, टिंकू बेदिया, मुकेश राउत, सत्यनारायण यादव, राजकुमार मुंडा, अफजल अंसारी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement