Advertisement
दामोदर को प्रदूषण मुक्त करायेंगे
भुरकुंडा : खाद्य आपूर्ति मंत्री सह दामोदर बचाव समिति के संयोजक सरयू राय ने दुमुहानी दामोदर नदी का निरीक्षण किया. इसके पर्व विभिन्न जगहों पर पार्टी व अन्य लोगों द्वारा इनका स्वागत किया गया. दामोदर नदी के निरीक्षण के बाद श्री राय ने कहा कि पीटीपीएस प्रबंधन द्वारा नकारी नदी में छाइ बहाये जाने से […]
भुरकुंडा : खाद्य आपूर्ति मंत्री सह दामोदर बचाव समिति के संयोजक सरयू राय ने दुमुहानी दामोदर नदी का निरीक्षण किया. इसके पर्व विभिन्न जगहों पर पार्टी व अन्य लोगों द्वारा इनका स्वागत किया गया.
दामोदर नदी के निरीक्षण के बाद श्री राय ने कहा कि पीटीपीएस प्रबंधन द्वारा नकारी नदी में छाइ बहाये जाने से दामोदर नदी का जल दूषित हो रहा है. इससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दामोदर को प्रदूषण से मुक्त करने को लेकर जागरूकता चलाने की जरूरत है. लोगों इसे बचाने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
उन्होंने कहा कि दामोदर को प्रदूषण से मुक्त करने को लेकर भारत सरकारसे एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा और दामोदर नदी को प्रदूषण से बचाने की मांग की जायेगी. जिससे दामोदर नदी का जल जनता के उपयोग में लाया जा सके. कई जगहों पर दामोदर को प्रदूषण से मुक्त करा दिया गया है, लेकिन पतरातू प्रखंड में दामोदर नदी प्रदूषण मुक्त नहीं हुई है.
इस नदी में गैर सरकारी व सरकारी कंपनियों का जहरीला पानी गिराया जा रहा है. इससे दामोदर नदी का जल दूषित हो रहा है. लोग जल के महत्व को समझें. सरकार जल को लेकर कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि दामोदर को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए आगे आयें. उन्होंने केंद्र सरकार के दो साल पूरा होने पर हर्ष व्यक्त किया. कहा कि केंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है. वहीं झारखंड सरकार भी विकास की ओर बढ़ रही है.
कई लोगों ने मांग पत्र सौंपा
दामोदर नदी के निरीक्षण के क्रम में कई जगहों पर लोगों ने मंत्री सरयू राय को मांग पत्र सौंपा. लंपगा पंचायत के पंसस सह पतरातू प्रखंड के सहकारिता समिति प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार गिरि ने पत्र सौंपा है. कहा गया है लंपगा पंचायत में लगभग 845 लोगों ने जनवितरण प्रणाली के लाभ पाने को लेकर फॉर्म भरा था, लेकिन अभी तक इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
पुराने राशन कार्डधारियों को जनवितरण प्रणाली के दुकान से सही ढंग से अनाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने मंत्री से मांग की है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानों से लोगों को ढंग से अनाज मिले और फॉर्म भरने वाले लोगों को जल्द से जल्द लाभ दिलायें. रिवर साइड के मुखिया प्रतिनिधि जानकी ठाकुर ने भी मांग पत्र सौंपा. कहा गया है कि मुखिया के मानदेय में बढ़ोत्तरी व अन्य सुविधा दी जाये.
कई जगहों पर किया गया स्वागत
मंत्री सरयू राय के आगमन पर भुरकुंडा व रिवर साइड के विभिन्न जगहों पर भाजपाइयों द्वारा उनका स्वागत किया गया.इसमें सांसद प्रमिनिधि नारायणचंद्र भौमिक, राकेश भाष्कर, जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह, डॉ संजय सिंह, अमरेश सिंह, संजय पासवान, पिंकू झा, राजेश्वर शर्मा, हरिनारायण साहनी, राधेश्याम अग्रवाल, मुन्ना ओझा, सूरज शर्मा, डब्लू पांडेय, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश नायक, जीतेंद्र यादव, युगेश बेदिया, कृष्णा साव, विनय सिंह, दिनेश करमाली, रामाशंकर पांडेय, जानकी ठाकुर, लव कुमार, रविकांत सिंह, शशिकांत सिंह समेत कई लोगों का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement