18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीबागी टीम आजसू किक्रेट महासंग्राम का विजेता बना

रामगढ़ : आजसू किक्रेट महासंग्राम का फाइनल मैच दोहाकातू के खेल मैदान में रानीबागी रामगढ़ बनाम दोहाकातू के बीच खेला गया. मौके पर मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, विभावि हजारीबाग छात्र संघ प्रभारी डब्लू महतो, जिप सदस्य शोभा देवी, मुखिया कलावती देवी, उप-प्रमुख दुलमी […]

रामगढ़ : आजसू किक्रेट महासंग्राम का फाइनल मैच दोहाकातू के खेल मैदान में रानीबागी रामगढ़ बनाम दोहाकातू के बीच खेला गया. मौके पर मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, विभावि हजारीबाग छात्र संघ प्रभारी डब्लू महतो, जिप सदस्य शोभा देवी, मुखिया कलावती देवी, उप-प्रमुख दुलमी रीझू महतो मौजूद थे. वक्ताओं ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

पहले खेलते हुए रानीबागी की टीम ने 12 ओवर में 107 रन बनाये. जबावी पारी खेलने उतरी दोहाकातू की टीम 87 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. विजेता व उप-विजेता टीमों को पुरस्कार में खस्सी व कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संरक्षक बबलु करमाली, सत्येंद्र प्रसाद, राजकिशोर महतो, सुनील करमाली, मोहन महतो, कमेटी के अध्यक्ष उमेश महतो, सचिव संजय महतो, दीपक, कमलेश, दिलीप, अशोक, जगरनाथ महतो, मोहरलाल, नागेश्वर, अनिल करमाली व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें