रामगढ़ : भीषण गरमी में इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. क्षेत्र के कई पोखरे तालाब व नदियों का पानी सूख गया है. जानवर पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं.
कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार को दिखा जब एक कुत्ता प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिला, तो वह बाजार स्थित चौधरी कॉम्प्लेक्स के पास 30 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. तब तक कुएं के आसपास से गुजर रहे लोगो की निगाहे उस पर पड़ गयी. कुछ ही देर बाद लोगो की भीड़ कुएं के पास जमा हो गयी.
लोगों ने जब कुएं के अंदर झांक कर देखा, तो कुत्ता पानी पी रहा था. जब उसकी प्यास बुझ गयी, तो बाहर आने के लिए अपना प्रयास करने लगा. काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को कुएं से बाहर निकाला गया.