11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी कर रहे हैं प्रेस लिखे वाहन का उपयोग

गोला : जय हिंद पेट्रोल पंप के मालिक सुशील कुमार सिंह घटना के बाद दहशत में हैं. इनके परिजन भी खौफ जदा हैं. अपराधियों ने मंगलवार शाम इन पर भुजाली से हमला कर 10 लाख 25 हजार रुपये लूट लिये थे. घटना को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने गोला थाना […]

गोला : जय हिंद पेट्रोल पंप के मालिक सुशील कुमार सिंह घटना के बाद दहशत में हैं. इनके परिजन भी खौफ जदा हैं. अपराधियों ने मंगलवार शाम इन पर भुजाली से हमला कर 10 लाख 25 हजार रुपये लूट लिये थे. घटना को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने गोला थाना प्रभारी राधेश्याम राम से मिल कर लूटपाट मामले में अपराधियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है. साथ ही व्यवसायी वर्ग को सुरक्षा देने की मांग की है. बताते चलें कि पिछले माह रायपुरा रेलवे फाटक के समीप भी अपराधियों ने एक कंपनी के एजेंट से 60 हजार की लूट एवं रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरुबंदा के समीप एक व्यवसायी से छह लाख की लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

हजारीबाग के अफताब के नाम पर है मोटरसाइकिल

लूटकांड में अपराधियों द्वारा जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था. उसका नंबर (जेएच02यू-1150) है. यह नंबर नेट में सर्च करने पर हजारीबाग के मो अफताब के नाम पर है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. साथ ही इस मोटरसाइकिल पर प्रेस भी लिखा हुआ है. अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रेलवे क्रोसिंग के पास मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गये.

वाहनों पर फरजी प्रेस लिख कर घूम रहे हैं लोग

अपराधी प्रेस लिखे वाहन का गलत उपयोग कर रहे हैं. वहीं चितरपुर, गोला क्षेत्र में कई दो पहिये व चार पहिये वाहनों पर प्रेस लिखा हुआ देखा जा रहा है. जबकि इनका मीडिया से कोई लेना – देना नहीं है. यहां तक कई मुर्गा, मछली बेचने वाले लोग भी अपने वाहनों पर धड़ल्ले से प्रेस लिखा कर चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें