Advertisement
बीएसएनएल सेवा ठीक करने की मांग
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी के नेतृत्व में 24 मई को बीएसएनएल के डीएसइ ललन कुमार चौधरी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एसडीइ श्री चौधरी को बताया कि पिछले एक माह से बीएसएनएल सेवा बुरी तरह प्रभावित है. यह लोगों के आम जीवन को काफी प्रभावित किया […]
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी के नेतृत्व में 24 मई को बीएसएनएल के डीएसइ ललन कुमार चौधरी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एसडीइ श्री चौधरी को बताया कि पिछले एक माह से बीएसएनएल सेवा बुरी तरह प्रभावित है.
यह लोगों के आम जीवन को काफी प्रभावित किया है. व्यवसायी वर्ग को बीएसएनएल की कमजोर सेवा के कारण काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिला में व्यवसाय से जुड़े लोगों का बीएसएनएल नंबर व्यवसायिक रूप से सभी जगह दर्ज है. लेकिन बीएसएनएल सेवा ठीक नहीं रहने के कारण व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने एसडीइ को व्यवसायियों के तीन समस्याओं पर लिखित जबाव देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए वरीय पदाधिकारी से बात की जायेगी. लेकिन इसके लिए विभागीय पहल नहीं की गयी तो चेंबर द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. इसकी जबावदेही विभाग की होगी.
एसडीइ ललन चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पिछले एक सप्ताह से सेवा में परेशानी है. लेकिन स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने चेंबर सदस्यों को आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मनजी सिंह, प्रदीप सिंह, आनंद अग्रवाल, अनुप कुमार सिंह, दुर्गाप्रसाद सिंह, संजीव चड्डा व बीएसएनएल के जेटीओ दिलीप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement