गोला : गोला डभातू स्थित जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप है. इसकी सूचना मिलने पर कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने जलमीनार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप है. जबकि अधिकारियों को जलमीनार से पेयजलपूर्ति व्यवस्था शुरू होने की सूचना दी गयी थी.अधिकारियों ने यहां कई अनियमितता भी पायी. यहां पुरानी मोटर भी लगायी गयी है. इसके कारण जलमीनार में पानी नहीं चढ़ रहा है.
अभियंता श्री मंडल ने बताया कि बासिक कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 32 लाख रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण कराया गया है. इस काम को पेटी पर परमेश्वर महथा को दे दिया गया था. इसके कारण छह माह के काम में तीन वर्ष से अधिक लग गये. उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार की 20 फीसदी कटौती करने की अनुशंसा की जायेगी.