लीड ़ जब्त पटाखों को नष्ट किया जायेगा: उपायुक्त जिला प्रशासन ने पटाखा दुकानों में छापामारी कर पटाखा को जब्त किया थाफोटो फाइल6आर-बी-प्रेसवार्ता करते उपायुक्त, एसपी व एसडीओ.रामगढ़. जिला प्रशासन द्वारा एसडीओ के नेतृत्व में पटाखा दुकानों में छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा जब्त किया गया था़ जब्त पटाखा को केस के आइओ की अपील पर कोर्ट ने नष्ट करने का आदेश दिया है़ इन पटाखा को नष्ट करने के लिए कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव विभाग भारत सरकार को लिखा जायेगा़ इसे नष्ट करने का अधिकार विस्फोटक नियंत्रण विभाग भारत सरकार को है़ उक्त बातें उपायुक्त रामगढ़ ए दोड्डे व एसपी रामगढ़ डॉ एम तमिलवाणन ने संयुक्त रूप से छह अप्रैल को प्रेसवार्ता कर कही़ दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन कानून के नियमानुसार कारवाई करेगी़ उन्होंने कहा कि इसी को लेकर पटाखा दुकानदारों के साथ बात की गयी है़ लाइसेंसी दुकानदारों ने मौका देने की बात कही है़, लेकिन जिला प्रशासन ने पांचों दुकानों का एनओसी रद्द करने की कार्रवाई की है़ उन्होंने कहा कि प्रशासन लाइसेंस को रद्द नहीं कर सकता है़ इस मामले में जिला प्रशासन ने पूरी ईमानदारी से कानून सम्मत कार्रवाई की है़ किसी पर भी सीधा एफआइआर नही किया जा सकता है़ मामले में शो कॉज दिया गया इसके बाद समयानुसार कार्रवाई की गयी है़ इसमें कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर आगे भी कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से चल रहे दुकानों पर पहली बार कार्रवाई की गयी है़ पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने जानकारी दिया कि दुलमी प्रखंड को खुल में शौच मुक्त प्रखंड बनाया गया है़ इस प्रखंड में शत-प्रतिशत टायलेट को उपयोग करना है़ इसकी मॉनेटरिंग के लिए तीन-चार सप्ताह का समय दिया जायेगा़ ताकि लोग टायलेट के फायदे को समझ सके़ं गांव में मुखिया के नेतृत्व में निगरानी समिति का गठन किया गया है़ जो ग्रामीणों को जागरूक करने के अलावे ग्रामीण स्तर पर जुर्माना भी लगायेंगे़ उन्होंने कहा कि इसके बाद रामगढ़ व दुलमी प्रखंड को खुले में शौचालय मुक्त बनाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टीम आइएपी योजनाओं की जांच सात अप्रैल को कार्य स्थल पर जाकर करेगी़ इसके साथ ही ग्रामीणों से प्राथमिकता से योजनायें भी लिया जायेगा़ मौके पर एसडीओ किरण कुमारी पासी मुख्य रूप से मौजूद थी़ 25 मार्च को पटाखा दुकान में लगी थी आग रामगढ़ के चट्टी बाजार स्थित शिवप्रसाद दांगी के पटाखा दुकान में 25 मार्च को आग लग गयी थी. दुकान के उपर शिव प्रसाद दांगी का मकान भी था. आग इतनी भीषण थी कि जिले भर के पांच दमकल व सेना के जवानों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इसके बाद शहर में बड़े पैमाने में पटाखा के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने छापामारी कर पटाखों को जब्त किया गया था.
BREAKING NEWS
लीड ़ जब्त पटाखों को नष्ट किया जायेगा: उपायुक्त
लीड ़ जब्त पटाखों को नष्ट किया जायेगा: उपायुक्त जिला प्रशासन ने पटाखा दुकानों में छापामारी कर पटाखा को जब्त किया थाफोटो फाइल6आर-बी-प्रेसवार्ता करते उपायुक्त, एसपी व एसडीओ.रामगढ़. जिला प्रशासन द्वारा एसडीओ के नेतृत्व में पटाखा दुकानों में छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा जब्त किया गया था़ जब्त पटाखा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement