Advertisement
शिक्षा व सफाई के प्रति जागें लोग : डॉ बिंदु
रामगढ़ : रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने रामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम सिउर को गोद लिया है. यहां क्लब शिक्षा, जागरूकता समेत कई बिंदुओं पर कार्य कर रही है. मंगलवार को रोटरी क्लब की जिलापाल डाॅ बिंदु सिंह ने रोटरी रामगढ़ सेंट्रल का आधिकारिक दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने सिउर ग्राम में आयोजित पब्लिक मीटिंग में […]
रामगढ़ : रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने रामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम सिउर को गोद लिया है. यहां क्लब शिक्षा, जागरूकता समेत कई बिंदुओं पर कार्य कर रही है. मंगलवार को रोटरी क्लब की जिलापाल डाॅ बिंदु सिंह ने रोटरी रामगढ़ सेंट्रल का आधिकारिक दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने सिउर ग्राम में आयोजित पब्लिक मीटिंग में भी भाग लिया.
डाॅ बिंदू सिंह ने लोगों से शिक्षा व सफाई के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया. उन्होंने गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय में क्लब की ओर से बनाये गये नवनिर्मित शौचालय का उदघाटन किया. गांव के युवकों को वॉलीबॉल व नेट प्रदान किया गया. कक्षा नौ के लिए सात बेंच, डेस्क व दो दरी प्रदान किया गया. मौके पर उप जिलापाल डाॅ एनडी सहाय, रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष सुबोध पांडेय, सचिव संतोष तिवारी समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डा बिंदु ने पत्रकार सम्मेलन में कई जानकारी दी
मंगलवार शाम गांधी चौक स्थित होटल ट्रीट के सभागार में डाॅ बिंदु सिंह ने पत्रकारों को रोटरी के संबंध में कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, साक्षर व स्वस्थ महिलाएं अभियान के तहत क्लब द्वारा सिउर क्षेत्र को गोद लिया है. रोटरी रामगढ़ सेंट्रल को इस क्षेत्र में कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. जिसे रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने बखूबी निभाया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2017 तक हम अशिक्षा को दूर कर लोगों को साक्षर बना देंगे. इस क्रम में क्लब ई लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement