21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिकाओं को स्थायी करे सरकार

पतरातू़ : प्रखंड मुख्यालय पर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया. अपनी मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिकाएं शहीद चौक पर एकत्रित हुईं और वहां से रैली निकाल कर प्रखंड परिसर पहुंची. धरना के बाद सीडीपीओ को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें सेविकाओं व […]

पतरातू़ : प्रखंड मुख्यालय पर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया. अपनी मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिकाएं शहीद चौक पर एकत्रित हुईं और वहां से रैली निकाल कर प्रखंड परिसर पहुंची.

धरना के बाद सीडीपीओ को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें सेविकाओं व सहायिकाओं को अविलंब स्थायीकरण करने, सेविकाओं को प्रतिमाह 15 हजार व सहायिकाओं को प्रतिमाह 12 हजार वेतन भुगतान, सभी का पांच-पांच लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा, सेविकाओं व सहायिकाओं के लिए पोशाक की व्यवस्था, आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को यूनिफार्म व बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था, रेडी टू इट पैकेट को केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था, प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने के लिए टीए, मेडिकल कार्ड, गरमी के दिनों में 20 दिनों का अवकाश, चावल की गुणवत्ता में सुधार, भोजन बनाने के लिए गैस कनेक्शन की व्यवस्था, बकाये मानदेय का शीघ्र भुगतान आदि मांगे शामिल हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंती देवी ने की. मौके पर जिप अर्चना देवी, अनु देवी, प्रमुख रीता देवी, उप प्रमुख रामाशंकर पांडेय, मुखिया सुमन देवी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, दिलीप दांगी, असगर अली, सतेंद्र सिंह, गिरधारी गोप, मो इम्तियाज, सरस्वती देवी, किरण देवी, जानकी ठाकुर, दीपाली देवी, सुषमा तिर्की, रोशनी देवी, बिंदु देवी, ममता देवी, कालेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें